पोते ने दादा की ले ली जान, चाकू से गोदकर की हत्या; बिहार में सनसनी

Aug 24, 2025 - 10:56
 0  0
पोते ने दादा की ले ली जान, चाकू से गोदकर की हत्या; बिहार में सनसनी

बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पोते ने ही अपने दादा की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग सन्न रह गए।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मृतक के पोते पुरुषोत्तम ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही दादा पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घर में अफरातफरी मच गई। चाकू से गोदे जाने के कारण वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इसी दौरान भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पोते पुरुषोत्तम को पुलिस ने रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया।

FIR दर्ज

मृतक के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर ने थाने में इस वारदात को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पुरुषोत्तम, नवीन कुमार ठाकुर का इकलौता पुत्र है।

इलाके में मातम

इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि पोते ने आखिर अपने ही दादा की हत्या क्यों कर दी। परिजन और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और शोक है।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या की असली वजह जानने की कोशिश में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
AJ News 24x7 📰 AJ NEWS 24X7 | बिहार ताज़ा खबरें • सच्ची रिपोर्टिंग बिहार की हर हलचल, हर वक़्त 📍 Stay Updated | #AJNEWS24X7