स्पॉन्सरशिप से बाहर हुई ड्रीम11, दो साल में ही बीसीसीआई से तोड़ा करार

Aug 25, 2025 - 03:06
 0  0
स्पॉन्सरशिप से बाहर हुई ड्रीम11, दो साल में ही बीसीसीआई से तोड़ा करार

नई दिल्ली।
ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 (Dream11) ने बीसीसीआई के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप डील को समय से पहले ही समाप्त कर दिया है। जुलाई 2023 में हुए इस करार की अवधि तीन साल की थी, लेकिन कंपनी को महज़ दो साल बाद ही करार छोड़ना पड़ा

📌 डील का बैकग्राउंड

  • जुलाई 2023 में ड्रीम11 ने BYJU’s की जगह भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर बनने का करार किया था।

  • डील की अवधि 2023 से 2026 तक निर्धारित की गई थी।

  • इसके तहत भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के सामने (फ्रंट) ड्रीम11 का लोगो दिखाया जा रहा था।

❌ क्यों तोड़ा करार?

हालांकि आधिकारिक रूप से बीसीसीआई और ड्रीम11 की तरफ से पूरी वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि –

  • कंपनी पर आर्थिक दबाव और

  • ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर बढ़ते सरकारी नियम व टैक्स बोझ की वजह से यह फैसला लिया गया।

  • इससे पहले भी कुछ कंपनियाँ (जैसे BYJU’s) वित्तीय कारणों से समय से पहले स्पॉन्सरशिप छोड़ चुकी हैं।

🏏 बीसीसीआई पर असर

  • बीसीसीआई को अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश करनी होगी।

  • भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी व प्रमोशनल मैटेरियल पर नया ब्रांड जल्द ही नज़र आ सकता है।

  • माना जा रहा है कि कई बड़ी कंपनियाँ इस स्पॉन्सरशिप रेस में शामिल होंगी।

💡 ड्रीम11 की स्थिति

  • ड्रीम11 भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी है।

  • आईपीएल समेत कई लीग में इसका बड़ा निवेश रहा है।

  • लेकिन हाल ही में GST बढ़ने और ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती से कंपनी के बिज़नेस पर असर पड़ा है।

👏 क्रिकेट फैंस की प्रतिक्रिया

  • फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बदलाव पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी।

  • कुछ ने कहा कि लगातार स्पॉन्सर बदलने से टीम की ब्रांडिंग प्रभावित होती है,

  • वहीं कुछ ने इसे भारतीय क्रिकेट के लिए नए बड़े निवेशक के आने का मौका माना।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
AJ News 24x7 📰 AJ NEWS 24X7 | बिहार ताज़ा खबरें • सच्ची रिपोर्टिंग बिहार की हर हलचल, हर वक़्त 📍 Stay Updated | #AJNEWS24X7