तेजप्रताप बोले– मुझे दूसरा लालू यूं ही नहीं कहते, राहुल-तेजस्वी संग SIR यात्रा में दी प्रतिक्रिया

Aug 24, 2025 - 10:44
 0  0
तेजप्रताप बोले– मुझे दूसरा लालू यूं ही नहीं कहते, राहुल-तेजस्वी संग SIR यात्रा में दी प्रतिक्रिया

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने शनिवार को बेगूसराय के गारा पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरह ही अंदाज अपनाया और जनता से सीधा संवाद किया।

तेजप्रताप ने मंच से कहा – “बहुत लोग एसी गाड़ी में चलते हैं, लेकिन हम उस तरह के नेता नहीं बनना चाहते। हम जनता के बीच रहकर, उनके सुख-दुख को साझा करते हुए, एक जमीनी नेता बनना चाहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि लोग उन्हें ‘दूसरा लालू’ यूं ही नहीं कहते। जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को समझना और हल निकालना ही उनका असली मकसद है।

इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा और किसान मुद्दों पर भी बात की। तेजप्रताप ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग की आवाज उठाना ही असली राजनीति है और वे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए यही काम करना चाहते हैं।

गारा पंचायत में हुए इस जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। ग्रामीणों ने भी तेजप्रताप से अपनी समस्याएँ साझा कीं, जिनका समाधान करने का उन्होंने भरोसा दिलाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
AJ News 24x7 📰 AJ NEWS 24X7 | बिहार ताज़ा खबरें • सच्ची रिपोर्टिंग बिहार की हर हलचल, हर वक़्त 📍 Stay Updated | #AJNEWS24X7